बक्सर:गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) का परिणाम आ रहा है लेकिन उसके पहले दावों का दौर जारी है. बक्सर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने दावा किया है कि यूपी में बीजेपी की जीत (BJP Will Win Elections in UP) होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. आने वाले समय में सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव परिणाम को लेकर बोले अश्विनी चौबे- '10 मार्च को सभी दंगेज पार्टियां बंगाल की खाड़ी में हो जाएंगी विलीन'
विपक्ष पर हमला:केंद्रीय मंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि ये सारे लोग नकली हैं. असली चेहरा जब सामने आएगा तो इन लोग को समझ में आएगा कि इनको क्यों जनता से खारिज कर दिया. इन लोगों ने जनता के पैसों को लूटने का काम किया है. वहीं बीजेपी की सरकार ने गरीबों की जमीन हड़पने वालों पर बुलडोजर चलवाया.