पटनाःबिहारविधानसभा में एआईएमआईएम विधायक के राष्ट्रगीत नहीं गाने पर बीजेपी के विधायक द्वारा मुसलमानों के वोटिंग अधिकार खत्म करने की मांग का मामला तूल पकड़ चुका है. इसे लेकर बुधवार को सदन में तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए आरएसएस (Tejashwi Yadav Statement Over RSS) पर भी तीखी टिप्पणी की थी. अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग खास समुदाय के तलवे चाटने में लगे हुए हैं, उन्हें आरएसएस के इतिहास को जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि एआईएमआईएम के लोग देश के 'ग#$^&*' हैं.
ये भी पढ़ेंःसदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
'आरएसएस के इतिहास जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा. कुछ लोग वोट के लिएखास समुदाय के तलवे चाट रहे हैं, हिम्मत है तो पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना मुंह खोलें. विधानसभा में राष्ट्रीयगीत के दौरान बैठे रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के लोगों को मैं'ग#$^&*' कहूंगा. तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेता तो अब महाराणा प्रताप जैसा योद्धा की तुलना अकबर से करने लगे हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वोट लेने के लिए कुछ लोग खास समुदाय के तलवे चाटने में लगे हुए हैं और आरएसएस के इतिहास पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन वैसे लोगों को आरएसएस का इतिहास जानने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा.
'अखिलेश यादव अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से कर रहे हैं तो राहुल गांधी जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से कर रहे हैं. लेकिन जब पाकिस्तान में वहां के मुसलमानों द्वारा मंदिरों को तोड़ा जाता है. हिंदुओं की बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जाता है और हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता है तो इन लोगों की बोलती बंद हो जाती है. ये लोग गूंगे बहरे हो जाते हैं, क्योंकि पाकिस्तान में वोट नहीं लेना है'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'ग#$^&* हैं ओवैसी के विधायक':गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायकों को 'ग#$^&*' बताते हुए कहा कि, जब विधानसभा में राष्ट्रीय गीत हो रहा था तो ओवैसी के विधायक बैठे हुए थे. ऐसे लोगों को मैं हर बार 'ग#$^&*' कहूंगा, जो राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत का सम्मान नहीं करते हैं वह 'ग#$^&*' ही हैं. देश को गाली देने वाले लोगों को मैं देशभक्त नहीं कह सकता हूं.