बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामानुज सहस्राब्दी समारोह हम सभी को प्रेरणा व दिशा देगा- केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे - etv news

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल (Union Minister Attends Ramanujan Millennium Celebrations) हुए. हैदाराबाद में वो उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के साथ रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये समारोह हम सभी को प्रेरणा व दिशा देगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल हुए
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल हुए

By

Published : Feb 13, 2022, 7:12 PM IST

बक्सर/हैदराबाद: बिहार के बक्सर सांसद सह केंद्रीय केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister of State Ashwini Kumar Choubey) हैदराबाद में आयोजित रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल हुए. वो उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी पूर्व केंद्रीय मंत्री, फिल्म अभिनेता श्री चिरंजीव व अन्य अतिथियों के साथ शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ देखने पहुंचे बाबा रामदेव, रामानुजाचार्य को किया प्रणाम

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये समारोह हम सभी को प्रेरणा व दिशा देगा. स्टैचू ऑफ इक्वैलिटी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं सदी के संत व समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है. यह दुनिया की बैठी हुई दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति है. रामानुज सहस्राब्दी समारोह के दौरान इसका अनावरण प्रधानमंत्री ने किया.

'संत रामानुजाचार्य की ये प्रतिमा भारत और विश्‍व में समानता का प्रतीक है. यह 'स्टैच्यू आफ इक्वैलिटी' के रूप में हमें समानता का संदेश दे रही है. भारत की संत परंपरा का समारोह में निरंतर प्रवाह देखकर मन आनंद, प्रसन्नता और भाव से भर गया. श्रीराम की कर्मभूमि बक्सर की दिव्यता व भव्यता के लिए समारोह में आए, साधु संतों के साथ चर्चा हुई.'- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्यमंत्री

कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री हैदराबाद स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमारचौबे ने मंत्रालय से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. उसका लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार 216 फीट ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' (Statue of Equality) को राष्ट्र को समर्पित किया था. 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य (Bhakti Saint Sri Ramanujacharya) की स्मृति में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' बनाया गया है. इस अवसर पर पीएम ने कहा था कि जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य जी की इस भव्य विशाल मूर्ति के जरिए भारत मानवीय ऊर्जा और प्रेरणाओं को मूर्त रूप दे रहा है. रामानुजाचार्य जी की ये प्रतिमा उनके ज्ञान, वैराग्य और आदर्शों की प्रतीक है.

ये भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किए स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी के दर्शन, दो दिन पहले आए थे अमित शाह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details