बक्सर/हैदराबाद: बिहार के बक्सर सांसद सह केंद्रीय केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister of State Ashwini Kumar Choubey) हैदराबाद में आयोजित रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल हुए. वो उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी पूर्व केंद्रीय मंत्री, फिल्म अभिनेता श्री चिरंजीव व अन्य अतिथियों के साथ शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ देखने पहुंचे बाबा रामदेव, रामानुजाचार्य को किया प्रणाम
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये समारोह हम सभी को प्रेरणा व दिशा देगा. स्टैचू ऑफ इक्वैलिटी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं सदी के संत व समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है. यह दुनिया की बैठी हुई दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति है. रामानुज सहस्राब्दी समारोह के दौरान इसका अनावरण प्रधानमंत्री ने किया.
'संत रामानुजाचार्य की ये प्रतिमा भारत और विश्व में समानता का प्रतीक है. यह 'स्टैच्यू आफ इक्वैलिटी' के रूप में हमें समानता का संदेश दे रही है. भारत की संत परंपरा का समारोह में निरंतर प्रवाह देखकर मन आनंद, प्रसन्नता और भाव से भर गया. श्रीराम की कर्मभूमि बक्सर की दिव्यता व भव्यता के लिए समारोह में आए, साधु संतों के साथ चर्चा हुई.'- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्यमंत्री