बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Bridge Collapse : 'हिम्मत है तो अगुवानी पुल टूटने की जांच CBI से कराएं'- अश्विनी चौबे की नीतीश को चुनौती - केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे भारत सरकार के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा है कि ''हिम्मत है तो पुल टूटने के मामले की जांच सीबीआई से कराएं. बिहार सरकार की गोद में खेलने वाले अफसर क्या जांच करेंगे.''

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 3:17 PM IST

बक्सर :9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पिछले एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्मपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बिनोद तावड़े भी मौजूद रहे है. कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को दोनों नेताओं ने विस्तार से बताया. साथ ही भागलपुर में गंगा नदी पर बनने वाले निर्माणाधीन ब्रिज की दूसरी बार जल समाधि लेने पर चाचा भतीजे पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ें-Sultanganj Aguwani Bridge बनाने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई, बोले तेजस्वी- राशि का वहन सरकार नहीं करेगी



'हिम्मत है तो कराओ CBI जांच' : भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के जल समाधि लेने के बाद बिहार के सियासी तापमान सातवें आसमान पर है. भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, ने पुल टूटने का जिम्मेवार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताते हुए कहा कि ''नैतिकता है तो इस्तीफा देकर जांच सीबीआई को सुपुर्द कर दें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. एक साल में दो बार पुल का टूट जाना बिहार में भ्रष्टाचार को दर्शाता है.''



जांच पर उठाये सवाल:वहीं नीतीश कुमार द्वारा प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को जांच का जिम्मा देने पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई साल से जिस अधिकारी को अपनी गोंद में पाला हो वह भला इस मामले की जांच क्या करेगा. एक अधिकारी को कमीशन की लालच में 5-5 विभाग की जिम्मेवारी दे दी गई. भला वह अधिकारी क्या जांच करेगा?



राहुल गांधी के निष्ठा पर उठाया सवाल: वहीं, उन्होंने भारत के प्रति राहुल गांधी के निष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ''राहुल गांधी की भक्ति भारत के प्रति नहीं बल्कि अपने ननिहाल के प्रति है, यह पूरा देश जानता है. आज नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है. लेकिन राहुल गांधी खाते हैं देश का और गुणगान करते हैं विदेश का.''



अश्विनी चौबे के निशाने पर महागठबंधन : गौरतलब है कि गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल की जल समाधि लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता लगतार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर हैं. वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details