बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat: ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के पास PM मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे अश्विनी चौबे, भोजपुरी भाषा में लोगों से की ये अपील - मन की बात के 100वें एपिसोड सुनने की अपील

बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड सुनने के लिए बक्सर में ही उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों से अपील करते हैं कि वे सभी लोग ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के पास बूथ संख्या 273 के पास सभी ग्रामीण इलाके के लोगों के साथ सुनेंगे. इसके लिए वे पहले से ही गांव में भोजपुरी भाषा में सभी को बात कर निमंत्रित किए. पढ़ें पूरी खबर...

मन की बात के 100वें एपिसोड सुनने की अपील
मन की बात के 100वें एपिसोड सुनने की अपील

By

Published : Apr 30, 2023, 7:04 AM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बक्सर:बिहार केबक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रममन की बात के 100वें एपिसोड(Mann Ki Baat 100th Episode) को सुनने की लोगों से अपील की है. इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में घुम-घुमकर रिकॉर्ड स्तर पर जनता को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अपील की है. उन्होंने सभी आम जनता से इसके लिए खुद भोजपुरी भाषा में वीडियो के माध्यम से अपील की है.

ये भी पढ़ें-Mann Ki Baat के 100वें एपिसोड का बिहार में मेगा शो, 26 हजार केंद्र पर BJP ने किया सुनने का इंतजाम

स्थानीय लोगों के साथ सांसद सुनेंगे मन की बात: केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा अंतर्गत प्रसिद्ध ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास बूथ संख्या 273, शक्ति केंद्र ब्रह्मपुर में स्थानीय लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. इस कार्यक्रम का बूथ स्तर पर आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही इसकी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश की आवाज है.

देश को आशा की किरण दिखाए पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंवाद के माध्यम से देशवासियों को प्रेरित करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 100वॉ एपिसोड ऐतिहासिक होगा. पत्रकारों को बताया कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से चाहे कोविड-19 महामारी का कठिन समय हो. देश के सामने कोई अन्य त्रासदी, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ऐसे समय में आशा की किरण दिखाई है. उनके भरोसा देने वाले शब्द नागरिकों के लिए उत्साहजनक और सुकून देने वाली रही है. इस मन की बात कार्यक्रम ने मनन और चिंतन के दृष्टिकोण को भी विकसित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details