बिहार

bihar

ETV Bharat / state

YVS-Vidmed टेलीमेडिसिन ऐप को मंत्री अश्विनी चौबे ने किया लॉन्च, कहा- कोरोना काल में बहुत ही उपयोगी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि यह एप स्थानीय भाषाओं में विकसित किया गया है. इसके माध्यम से घर बैठे लोग अपने अस्पतालों में टेलीमेडिसिन के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते हैं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 10, 2020, 12:02 AM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को वाईवीएस विड मेड टेलीमेडिसिन ऐप का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण काल में टेलीमेडिसिन व्यवस्था एक उपयोगी और महत्त्वपूर्ण माध्यम है. यह किसी वरदान से कम नहीं है. इस वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं, जिससे घर बैठे लोग अपने अस्पतालों में टेलीमेडिसिन के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते हैं.

टेलीमेडिसिन बहुत उपयोगी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि भारत जैसे बड़े देश में टेलीमेडिसिन बहुत उपयोगी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या में वृद्धि की है. इसके साथ हमें प्रौद्योगिकी और चिकित्सा का एकत्रित रूप, टेलीमेडिसिन को व्यापक रूप में विभिन्न डॉक्टरों और रोगियों द्वारा अपनाया जाना चाहिए.

भारत सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थकेयर और हेल्थकेयर डिलीवरी में डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में कई पहल की है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच की खाई को कम करने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की योजना बनाई गई है. इस पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भारत में टेलीमेडिसिन (टीएम) के उपयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details