बक्सर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर सीएम नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तब से भाजपा और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों का साथ देने में लगे हैं. इसलिए भ्रष्टाचारी और उनको बचाने वाले सभी को जेल जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए अश्विनी चौबे, बोले- 'विश्वामित्र की नगरी का सेवक हूं'
सीएम नीतीश और लालू पर साधा निशाना: सांसद अश्विनी चौबे अपने लोकसभा क्षेत्र बक्सर में पहुंचे (Union MInister Ashiwani Chaubey In Buxar) थे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने एनडीए से नाता तोड़कर भ्रष्टाचारी लोगों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाये हुए हैं. उन भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर सीएम नीतीश कुमार उनलोगों को और प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसलिए इन सबों का खात्मा निश्चित होकर रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों का जगह जनता के बीच में नहीं उनके लिए तो जेल ही प्रयाप्त है. इनके जैसे भ्रष्टाचारी लोग जेल में ही सड़ेंगे.