बक्सर: जिले में अतिकुपोषित बच्चे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. 4 दिनों में एनआरसी सेंटर में 21 अति कुपोषित बच्चे पहुंचे हैं, जिनमें से दो की स्थिति अब भी बेहद गम्भीर है. पिछले 5 महीनों से जिले के अलग-अलग प्रखंडों से अति कुपोषित बच्चों के आंकड़ों के देखकर एनआरसी सेंटर भी आश्चर्यचकित हैं.
बक्सर में अतिकुपोषित बच्चों की हालत गंभीर भरपेट भोजन का अभाव
कुपोषित बच्चों के परिजन का आरोप है कि ना तो उन्हें डीलरों की ओर से अनाज मुहैया कराया जाता है, और ना ही आंगनबाड़ी केंद्र से किसी तरह की मदद मिलती है. हालात ऐसे है कि पूरे दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे खाने के इंतजार में बैठे रह जाते हैं, लेकिन उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिल पाता.
दो बच्चों की स्थिति गंभीर
वहीं इस एनआरसी सेंटर पर इन अतिकुपोषित बच्चों का इलाज कर रही डॉक्टर अमिता ने बताया कि पिछले 4 दिनों में इस एनआरसी सेंटर पर 21 बच्चें आए है. इन सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. अब भी दो बच्चों की स्थिति गंभीर है, उनकी बेहतरी के लिए सारी कोशिशें की जा रहीं है.