बक्सर:बिहार के बक्सर मेंकरंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत (Two people died through electrocution in Buxar) हो गई है. जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र में खेत में धान की रोपनी करने के लिए खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते समय दोनों लोग करंट की चपेट में आ गये. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर चाचा-भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.
पढ़ें- जमुईः करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों की सड़क जाम
दो लोगों की गई जान: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत अकालूपुर निवासी हरेराम यादव, अपने भाई बबुआ यादव के बेटे मंटू यादव के साथ धान रोपने के लिए ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे. पहले से ही उसी खेत के उपर से बिजली का तार गुजरता था, जो नीचे की ओर लटकने के कारण ट्रैक्टर की संपर्क में आ गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग करंट की चपेट में आने के बाद तड़पने लगे.