बक्सर:बिहार के बक्सर में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत (Two youth Died In Road Accident In Buxar) हो गयी. जबकि साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव के पास खीरी नहर की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में जा रहा था. इसी बीच साइकिल सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में साइकिल को ठोकर मारते हुए बाइक नहर में गिर गयी.
यह भी पढ़ें:कश्मीर से सेब लेकर उड़ीसा जा रहा था ट्रक, बिहार में पलटा तो लोगों ने लूट लिया, देखें VIDEO
नहर में गिरी बाइक, दोनों की मौत: जानकारी के मुताबिकधनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव निवासी झगरू चौधरी के 17 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी और धीरेंद्र चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र मनीष चौधरी बाइक पर सवार होकर जलहरा की तरफ जा रहे थे. जैसे ही रसेन गांव के समीप पहुंचे. उसी समय अचानक ही छितन डिहरा गांव निवासी ललन सिंहके 40 वर्षीय पुत्र सुभाष सिंह अपनी साइकिल लेकर सड़क पर आ गए. बचाने के चक्कर में बाइक साइकिल को ठोकर मारते हुए जलहरा-कौवाखोज नहर में जा गिरी.
"हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है. जबकि एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है. बाइक नहर में जा गिरी, जिस कारण दोनों युवकों की मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है"-नईम अंसारी, राजपुर थानाध्यक्ष
साइकिल सवार गंभीर रूर से घायल: इस हादसे में साइकिल सवार को भी गंभीर चोट आई. जिन्हें राजपुर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बक्सर ले जाया गया. लेकिन घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बाइक सवार युवकों को बाहर निकाला गया. तब तक एक की मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरे की सांसें चल रही थी. ऐसे में उसे अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया