बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: कपड़े सुखाने के दौरान तार में दौड़ा करंट, चपेट में आने से सास-बहू की मौत

बक्सर में करंट लगने से सास-बहू की मौत हो गई. छत पर कपड़ा सुखाने के दौरान ये हादसा हुआ है. धारा प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बक्सर में करंट लगने से सास बहू की मौत
बक्सर में करंट लगने से सास बहू की मौत

By

Published : Jul 15, 2023, 7:48 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में कपड़े सुखाने के दौरान सास और बहू कीदर्दनाक मौतहो गई है. घटना जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवस्थापुर गांव की है. बताया जाता है कि छत पर कपड़े सुखाने के दौरान सास और बहू करंट की चपेट में आ गई थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उधर ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Buxar News: बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया दबंगों पर खेत में तार बिछाने का आरोप

छत के ऊपर से गुजरा है बिजली का तार: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के देवस्थापुर गांव के रहने वाले श्रीराम यादव की पत्नी मुक्तेश्वरी देवी छत पर कपड़ा सुखा रही थी. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार की चपेट में आकर छटपटाने लगी. अपने-अपने छत पर से ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो बचाने के बजाय लोग शोर मचाते रहे.

करंट की चपेट में आने से सास-बहू की मौत:उधर, लोगों की आवाज सुनकर नीचे से दौड़ते हुए 32 वर्षीय बहू नीलम यादव छत पर आ गई. हड़बड़ाहट में बिना सोचे-समझे उसने सास को पकड़कर खींचना शुरू कर दिया. इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

"सास मुक्तेश्वरी देवी छत पर कपड़े सुखा रही थी. जिस तार पर वह कपड़े पसार रही थी, उसमें बिजली की धारा प्रवाहित होने लगी. बहू नीलम देवी उसे बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई"- पड़ोसी

क्या कहते हैं अधिकारी?:घटना की जानकारी देते हुए इटाढ़ी थाना प्रभारी कमल नयन पांडेय ने बताया कि करंट की चपेट में आने से सास बहू की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details