बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video : 'स्पेशल 26' स्टाइल में लूटते थे सोना, ऐसे पकड़े गए शातिर

बक्सर पुलिस ने वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो शातिर को गिरफ्तार किया (Two Robbers Arrested In Buxar) है. गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. ये शातिर स्पेशल 26 स्टाइल में सोना लूटने का काम करते थे. पढ़ें पूरी खबर.

उत्तर बिहार का शातिर बक्सर से गिरफ्तार
उत्तर बिहार का शातिर बक्सर से गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2022, 7:48 PM IST

बक्सर:बिहार के वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हुए करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपी बक्सर पुलिस के हत्थे क्या चढ़े, एक से बढ़ कर एक खुलासे सामने आ रहें हैं. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने ईटीवी भारत से इस मामले पर बातचीत करते हुए बताया कि इस गिरोह में प्रत्यक्ष रूप से करीब 26 सदस्य हैं और बैकअप देने के लिए सैकड़ों हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में 'स्पेशल 26': फर्जी आयकर रेड के बहाने उड़ाये लाखों रुपये के गहने

लूट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार: बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में करीब 80 से 90 किलोग्राम सोना की लूट की गई है. इनके टारगेट पर मुथूट फाइनेंस जैसी बड़ी एजेंसियां होती हैं, जहां सोना जमा होता है. एसपी ने कहा कि वैशाली पुलिस अधीक्षक और मुजफ्फरपुर सीनियर एसपी के द्वारा दी गई सूचना के आलोक में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से वैशाली के दो कुख्यातों को गिरफ्तार किया गया है.

लूट का सोना भी बरामद:बक्सर पुलिस कप्तान ने बताया कि लुटे गये सोने में से कुछ बरामद भी कर लिया गया है. बक्सर पुलिस पूरे मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है और जांच में जुटी है. एसपी ने कहा कि वैसे वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर पुलिस भी बक्सर आई थी और विस्तार से पूछताछ की है. इस मामले में अभी और कई गिरफ्तारियां होंगी. उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़ा संगठित गिरोह है.

वैशाली के रहने वाले हैं दोनों शातिर: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना के बागदुल्हन गांव निवासी मो. इजहार आलम उर्फ मजनू मियां के पुत्र अरशद आलम और लालगंज थाना के पंचरुखी गांव निवासी श्यामनारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्टल, 7.65 एमएम का 5 गोली, एक देसी कट्टा, 315 बोर की 5 गोली, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया.

आरोपियों से पूछताछ जारी:एसपी के मुताबिक पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने पुलिस को बताया कि बेउर जेल में बंद शेरू सिंह के निर्देश पर ये दोनों बक्सर आये थे, अभी इनके कुछ और साथी आने वाले थे. यहां पर दो अन्य लड़कों का इंतजार कर रहे थे. लेकिन रात में ही मुफस्सिल थाना पुलिस और डीआईयू ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

"वैशाली जिले के अलग-अलग थानों में दोनों मोस्ट वॉन्टेड के खिलाफ दर्जनों आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी बहुत ही अहम है. यदि ये गिरफ्तार नहीं हुए होते तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देते. समय रहते बड़ी वारदात के घटित होने से रोक दिया गया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है."-नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

पुलिस ने शुरू की आगे की कार्रवाई: एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इन शातिरों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार, परिवहन शाखा रंजीत कुमार, डीआईयू डुमरांव प्रभारी मनोरंजन प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान है. गिरफ्तार सभी बदमाशों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 'स्पेशल 26': फर्जी CBI अधिकारी बनकर दुकानदार से उड़ाये लाखों रुपये के गहने

ABOUT THE AUTHOR

...view details