बक्सर:बिहार के बक्सर में ड्रग्स के साथ गांजा और अन्य मादक पदार्थों का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी (Ganja seized in Buxar) है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर 70 किलो गांजा और साढ़े छह लाख रुपये के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया जबकि दूसरा रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजने के बाद जेल भेजे जाने की तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Buxar News: मादक पदार्थों का हब बना बक्सर, पत्रकारों ने उठाया सवाल तो एक्शन में आए SP
मिश्रवलिया गांव में छापेमारी :मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. दोनों तस्करों को बक्सर और रोहतास जिले के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में छापेमारी की गई. जहां संजय प्रजापति के घर से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
"70 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से साढ़े छह लाख रुपये कैश बरामद किया गया गया है. दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है. एक तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया जबकि दूसरा रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है."- निर्मल कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
रोहतास से 68 किलो गांजा बरामद:थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई. उसने जो जानकारी दी उसके आधार पर रोहतास जिले के दिनारा में छापेमारी की गई. वहां से 68 किलो गांजे की खेप के साथ शिवजी यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिले में मादक पदार्थों की तस्करी चरम सीमा पर है. बिहार में शराबबंदी के बाद से ही जिले में ड्रग्स का काला कारोबार शहर से लेकर गांव-गांव तक अपना पैर जमा लिया है. जिसके चपेट में धीरे धीरे युवा पीढ़ी आते जा रहे हैं.