बक्सर: रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना जीआरपी थाने में दी. आनन फानन में पहुंचे रेल पुलिस के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
''दोनों लड़कियों की पहचान हो गई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ये घटना घटित हुई. रेलवे ट्रैक पर शव के पास से बरामद मोबाइल और लॉकेट से दोनों की पहचान की गई है. दोनों लड़कियों के हाथ, पैर और सिर में चोट लगने के निशान हैं''- संजय कुमार, जीआरपी थाना के एसआई