बक्सर: सेंट्रल जेल में 2 कैदियों की नए साल के पहले ही दिन मौत हो गई. बताया जाता है कि, दोनों कैदियों की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गयी. इसकी सूचना जैसे ही जेल प्रशासन को मिली, आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बक्सर सेंट्रल जेल में दो कैदियों की मौत, जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी
सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर सो जिन दो कैदियों को अस्पताल में लाया गया था. दोनों की मौत अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो गई थी.
बक्सर सेंटर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे सारण जिले के चरपैठि गांव निवासी 80 साल के मास्टर बिंद और ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनिजोर गांव के रहने वाले 38 साल के सुरेश कुम्हार की केंद्रीय कारा में मौत हो गई है.
जेल प्रशासन मौन
कैदियों की मौत को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से जिन दो कैदियों को अस्पताल में लाया गया था. दोनों की मौत अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो गई थी. वहीं, मृतक कैदी सुरेश कुम्हार के परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले जब उनसे मुलाकात करने गए थे तब तो वो ठीक थे. लेकिन बुधवार को अचानक उनके मौत की खबर मिली. साथ ही जेल प्रशासन इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे.