बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत - Woman dies in road accident in Buxar

दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में एक युवक की बिलजी के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना में सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वह देवर के साथ बाइक से मायके जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई.

buxar
buxar

By

Published : May 27, 2021, 5:47 PM IST

बक्सरः जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सिमरी अंचल अंतर्गत तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के दादा बाबा के डेरा के पास हुई. जहां दिव्यांग राकेश कुमार यादव की बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से मौतहो गई.

ये भी पढ़ेंः रोहतास: बक्सर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, दूसरी घटना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के सामने हुई. जहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नगसर थाना क्षेत्र के गगरन गांव की रहने वाली एक महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि महिला अपने देवर के साथ बाइक से सोहनी पट्टी स्थित अपने मायके जा रही थी, इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक को मामूली चोट आई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details