बक्सर:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. बक्सर में कोरोना की चौथी लहर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर आम लोगों की नींद उड़ा दी है. बक्सर नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के साथ ही डुमरांव अनुमंडल में भी एक बच्चा संक्रमित मिला है. इस तरह से जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मीरज पाए गए हैं. जिसके बाद से लोगों के सामने एक बार फिर से 2020 के तबाही का मंजर घूमने लगा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना की चौथी लहर को लेकर IGIMS की तैयारी पूरी, अधीक्षक बोले- इस बार नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
कोरोना के चौथी लहर की दस्तक:स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, डुमरांव अनुमण्डल के केसठ प्रखण्ड के रहने वाला एक व्यक्ति 6 वर्षीय कोरोना संक्रमित बच्चा को लेकर आया था. जिसका पहले से इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा था. वहां के डॉक्टरों के द्वारा उस संक्रमित बच्चे को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर किया गया लेकिन, किसी कारण उसके परिजन उस बच्चे को लेकर बक्सर सदर अस्पताल में आ गए. बच्चे की जांच सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने की और उसे पुनः एनएमसीएच रेफर कर दिया.
बाहर से आया व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित: दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज बक्सर शहर में मिला है, जो दूसरे प्रदेश से आया था. एंटीजन जांच में उसे संक्रमित पाया गया है. आज उसका आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि 2020 में कोरोना की दूसरी लहर ने बक्सर समेत पूरे देश में तबाही मचाई थी. 10 मई 2021 का वह मंजर आज तक जिलेवासी नहीं भूल पाएं. जब गंगा नदी में जिले के चौसा प्रखंड के महादेवा घाट पर सैकड़ो लाशें तैर रही थी. बेड और ऑक्सीजन के अभाव में कई अपने इस दुनिया को अलविदा कह गए.
जिले में लगाए गये हैं तीन ऑक्सीजन प्लांट: जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड और एसजेवीएन के सहयोग से जिले में दो हजार एलपीएम (लीटर पर मिनट) के तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गये हैं. जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से एक हजार एलपीएम का जबकि सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के पहल पर एसजेवीएन के सहयोग से 500 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. वहीं, डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में एक 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इसके अतिरिक्त अब जिले में ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाने की व्यवस्था है.
चिकित्सकों ने की पुष्टि:कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए, डीएस भूपेंद्र नाथ ने बताया कि, 6 वर्षीय एक संक्रमित बच्चा, जो पहले से ही पटना में भर्ती था. उसके परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल में आये थे, जबकि उसे पहले से ही एनएमसीएच में रेफर पटना के ही एक अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा रेफर किया गया था. सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने उस बच्चे का स्वास्थ्य जांचकर पुनः उसे एनएमसीएच रेफर किया है, ताकि उसे बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.
सदर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि बक्सर शहर से भी एक मरीज को कोरोना संक्रमित पाया गया है. आज उसका आरटीपीसीआर जांच किया जाएगा. फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. मरीज दूसरे प्रदेश से अपने गृह जिला में आया है. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमण की चौथी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन है. ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन, सीटी स्कैन मशीन समेत पर्याप्त दवाएं भी उपलब्ध हैं. हालांकि, संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की अपील लोगों से लगातार की जा रही है.
ये भी पढे़ं-देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही जांच
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP