बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: अश्विनी चौबे का विरोध करना पड़ा महंगा, दो नेता 6 साल के लिए BJP से निष्कासित - ETV BHARAT BIHAR

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विरोध करना पार्टी के दो नेताओं को महंगा पड़ा. शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सवर्ण नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. जानें पूरा मामला..

Buxar News
Buxar News

By

Published : Aug 3, 2023, 7:41 PM IST

बक्सर:भारतीय जनता पार्टी के अंदर चल रहा आंतरिक कलह अब बाहर आ गया है. लगातार संसदीय क्षेत्र बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का विरोध हो रहा है. अपने ही पार्टी के सांसद से 9 साल का हिसाब मांगना पार्टी के दो कद्दावर सवर्ण नेताओं को भारी पड़ गया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम ने पत्र जारी कर राणा प्रताप सिंह और माधुरी कुंवर को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

पढ़ें- Buxar News : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुतले की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली शव यात्रा, जानें पूरा मामला

अश्विनी चौबे का विरोध करना पड़ा महंगा:प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी से दोनों नेताओं को 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी में एक बड़ी टूट की आशंका जतायी जा रही है. ब्रह्मपर विधानसभा क्षेत्र से लेकर बक्सर, डुमराव एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओ में घोर नाराजगी है. नाराज कार्यकर्ताओं ने अश्विनी कुमार चौबे के साथ ही प्रदेश नेतृत्व को भी तंज लहजे में बधाई देते हुए कहा कि, पार्टी के कितने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई प्रदेश नेतृत्व करेगा? सांसद को बचाने के लिए, कलम की स्याही खत्म हो जाएगी लेकिन कार्यकर्ताओ की लंबी लिस्ट नहीं.

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगा आरोप: पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम ने पत्र जारी कर बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर मान्यवर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण माधुरी कुंवर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राणा प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

माधुरी कुंवर बीजेपी से छह साल के लिए निष्कासित

दोनों नेताओं ने तंज भरे लहजे में अश्विनी चौबे को दी बधाई:पार्टी प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले के बाद राजपूत समाज से आने वाले राणा प्रताप सिंह ने अश्विनी कुमार चौबे को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का आदेश सर्वपरि है और सांसद का विरोध जारी रहेगा. बक्सर को जानने का यह अधिकार है कि आखिर 9 साल में मंत्री ने जो जुमला बोला उसमें से एक भी काम जमीन पर क्यों नहीं हुआ. गोकुल ग्राम योजना, रेलवे ओवर ब्रिज , बक्सर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने समेत सैकड़ों वादे के बारे में जब जनता यहां के कार्यकर्ताओं से पूछती है तो हम लोग जवाब नहीं दे पाते हैं.

राणा प्रताप सिंह बीजेपी से निष्कासित

"कल शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में इस निर्णय के खिलाफ एक बैठक होगी. उसी बैठक में आगे की रणनीति तय होगी."- राणा प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष

"हमारी पहचान पार्टी से नहीं खुद से है. कलम की स्याही कम पड़ जाएगी लेकिन बागियों की लिस्ट खत्म नहीं होगी. अश्विनी चौबे को यहां से जाना ही होगा."-माधुरी कुंवर,पूर्व जिलाध्यक्ष

इस मामले में हुई कार्रवाई: गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही पार्टी के बैठक के दौरान जब एक कार्यकर्ता कमल नयन पांडेय ने बैठक के दौरान मंत्री जी को उनका वादा याद दिलाया तो मंत्री के सामने ही कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके बाद लगातार पार्टी के नेता मंत्री का विरोध कर रहे हैं. वहीं बुधवार को कार्यकर्ताओं ने अश्विनी चौबे की शवयात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details