बक्सर:बिहार के बक्सर में शराब के बाद अब हेरोइन और अन्य मादक पदार्थो का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. बीते रविवार को एसपी मनीष कुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकरों ने इस मुद्दे को उठाया तो हरकत में आये एसपी ने कई थानेदारों को फोन पर ही जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद पिछले 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को हेरोइन बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंःबक्सर बना मादक पदार्थों का हब..! 37 लाख के होरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
कई इलाकों में धड़ल्ले से हो रहा कारोबार: दरअसल बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के अंग्रेजी कब्रिस्तान, शांतिनगर, बुधनपुरवा, नया बाजार, ठोरा पुल के नीचे, किला मैदान, लॉ कॉलेज, पांडेय पट्टी, इटाढ़ी रेलवे गुमटी, पिसी कॉलेज के अलावे, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोक्सा पुल, निधुवा मोड़, नदाव के नारद सरोवर के अलावे कई ऐसे इलाके है जंहा धड़ल्ले से मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा है. जिसकी सूचना पुलिस के अलावे पूरे जिले को है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण इन कारोबरियों का मनोबल बड़ा रहता है. ये बात जब जिले के एसपी तक पहुंची उन्होंने इस पर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए.
24 घण्टे के अंदर दो हेरोइन तस्करों की गिरफ्तारी: वहीं, निर्देश के बाद पिछले 24 घण्टे के अंदर दो हेरोइन तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान शांतिनगर निवासी स्व मरकट चौहान के पुत्र भानु चौहान के रूप में हुई है. इसके पूर्व सोमवार के दिन में रवि शाह नामक एक हेरोइन कारोबारी को 20 पुड़िया हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे के रूप में हेरोइन के अतिरिक्त अन्य किस नशे का प्रयोग नशेड़ी ज्यादा कर रहे हैं, उसके आधार पर पुलिस उन नशे के सौदागरों को भी चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी.
"हेरोइन, गांजा या अन्य मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के कोई भी नागरिक मुझे सीधे सूचना दे उसके बाद कोई भी तस्कर या अपराधी यहां नहीं पनपेंगे. जितना इनपुट मिलता है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी"-मनीष कुमार, एसपी
कारोबारियों के खिलाफ एक्शन में आए एसपीःआपको बता दें कि जिले में हेरोइन के आदि हो चुके युवकों द्वारा लगातार मोबाइल छीनने से लेकर छोटी-मोटी चोरियां और कई बड़े वारदातों को भी अंजाम दिया जा रहा है. होली के दिन ही शांति नगर के समीप हुई एक हत्या में नशे के सौदागरों का नाम सामने आया था. वहीं जब इसको लेकर एसपी से यह पूछा गया था कि आखिर नगर में सक्रिय नशे के सौदागरों पर पुलिस की नजर क्यों नहीं है तो एसपी ने तुरंत नगर थानाध्यक्ष को बुलाया और अभियान चला कर ऐसे लोगों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया, जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है.