बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 2 की मौत के बाद बवाल, थाने में हुई तोड़फोड़ तो पुलिस ने की फायरिंग

जदपुरवा गांव के रहने वाले बुटाई राजभर और गिरजा राजभर पशु चारा लेकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान भलुहा के पास स्थित मिथलेश फ्यूल सेंटर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी.

पीएचसी में तोड़फोड़

By

Published : Mar 12, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Mar 12, 2019, 3:40 PM IST

बक्सरः राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पीएचसी में जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर पंचायत के जदपुरवा गांव के रहने वाले बुटाई राजभर और गिरजा राजभर पशु चारा लेकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान भलुहा के पास स्थित मिथलेश फ्यूल सेंटर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. जिससे बुटाई राजभर की मौके पर मौत हो गई. घायल गिरजा राजभर को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

थाने और पीएचसी में हंगामे का दृश्य

डॉक्टरों पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक अगर समय पर घायल व्यक्ति का उपचार करते तो उनकी मौत नहीं होती. वहीं, पुलिस भी तेज रफ्तार ट्रकों के ऊपर ध्यान नहीं देती है. यह बात कहते हुए परिजनों ने अस्पताल तथा थाने में उत्पात मचाना कर शुरू कर दिया. अस्पताल में जहां जमकर तोड़फोड़ मचाई गई.

पुलिस ने की हवाई फायरिंग
उधर पुलिस स्टेशन में भी कुर्सियां और टेबल तोड़ दिए गए. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मजबूरन पुलिस को हवाई फायरिंग करके भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. फिलहाल पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.

Last Updated : Mar 12, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details