बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में आज से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला, यहां से किसान खरीद सकेंगे संयत्र - etv bharat news

बक्सर में दो दिनों के लिए कृषि मेला (Krishi Mela In Buxar) लगाई जाएगी. इस मेले में किसानों के लिए कई तरह के यंत्र लाये जाएंगे. जिसे खरीदकर लोग यहां अपने किसानों को देंगे. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में कृषि मेला
बक्सर में कृषि मेला

By

Published : Oct 14, 2022, 12:39 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान महासम्मेलन (Agricultural Fair In Buxar) की आज से शुरुआत हो रही है. इस महासम्मेलन के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करना इस महासम्मेलन में मूल मंत्र बताया जाएगा. यहां आकर लाखों किसानों को अपने उत्पादन के नमूनों के साथ आने के लिए निमंत्रण दिया गया है. मेले में आये किसान जल संचयन का मॉडल देखकर भविष्य में इसका लाभ उठाएंगे.

ये भी पढ़ें-दरभंगा: दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन, कृषि पदाधिकारी को दिए निर्देश

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला: शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला की आज से शुरुआत हो रही है. यहां लाखों किसान इस मेले में शामिल होने के लिए आएंगे. इस सम्मेलन में किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र ड्रोन होगा. जो भी किसान यहां आएंगे उनके लिए रवि फसल की बुआई से पहले यंत्र खरीदने का सुनहरा मौका उपलब्ध होगा.

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 14 और 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में लाखों किसानों को अपने खेतों में उत्पादित फसल को लेकर आने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिससे की दूसरे किसानों को भी प्रेरणा मिल सके. इस मेले में किसानों को आमदनी दोगुनी करने का फार्मूला बताया जाएगा. जिसके लिए कई मॉडल, डेमो के तौर पर किसानों को समझाने के लिए तैयार किया गया है. खास कर जल संचयन के बारे में किसानों को विशेषकर जानकारी दी जाएगी. जिस तरह से इस बार सूखे का सामना करना पड़ा, वैसे ही परिस्थिति में जल संचयन मॉडल कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए वरदान साबित होगा.

वहीं उन्होंने बताया कि इस मेले में तीन ड्रोन को भी शामिल किया गया है. जो किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. जिले के किसानों को अपने खेतों में उर्वरक या दवा का छिड़काव ड्रोन से कर सके. जिससे समय और स्वास्थ्य पर जहरीले दवा का पड़ने वाले असर से किसान बच सकेंगे उद्घाटन के बाद ही इस मेले की खासियत पता चलेगा. 15 अक्टूबर को महिला किसानों को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा. कोरोना काल के बाद पहली बार इतना विशाल मेला शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में लगा है. किसानों से अपील है कि वह बढ़-चढ़ कर इस मेले के आयोजन में हिस्सा लें.


"इस मेले में तीन ड्रोन को भी शामिल किया गया है. जो किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. जिले के किसानों को अपने खेतों में उर्वरक या दवा का छिड़काव ड्रोन से कर सके. जिससे समय और स्वास्थ्य पर जहरीले दवा का पड़ने वाले असर से किसान बच सकेंगे उद्घाटन के बाद ही इस मेले की खासियत पता चलेगा। 15 अक्टूबर को महिला किसानों को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा"- मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी




ABOUT THE AUTHOR

...view details