बक्सर:बिहार के बक्सर से बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार (Two Children Absconding From Balagrh In Buxar) हो गए. लेकिन आरपीएफ की मुस्तैदी से रेलवे स्टेशन पर एक को पकड़ लिया गया, लेकिन दूसरा अभी पकड़ से बाहर है. फरार बच्चे की गिरफ्तारी के लिए हर जगह तलाशी ली जा रही है.
बक्सर के बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार, एक पकड़ा गया, दूसरे की तलाश जारी - ईटीवी न्यूज
बक्सर में बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार हो गए. हालांकि आरपीएफ की मुस्तैदी से रेलवे स्टेशन पर एक को पकड़ लिया गया. लेकिन अभी भी दूसरा बच्चा फरार है.
बाल सुधार गृह से बच्चे फरार
अपडेट जारी...
Last Updated : Sep 18, 2022, 3:23 PM IST