बक्सरःपुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैं. ताजा घटना जिले के बगेन थाना के भदवर गांव की है, जहां शनिवार को दोहरी हत्याकांड का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दो युवकों की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. दोनों का शव रात करीब 7 बजे गांव के बगीचे के पास देखा गया.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
मृतकों की पहचान बरुआ गांव निवासी योगेंद्र पांडेय और कुरुथिया गांव निवासी प्रदीप साह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही दोनों गांवों के लोग वहां जुट गए. सरेशाम हुए इस दोहरी हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गया. इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.