बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर 2 युवकों की हत्या - निर्मम हत्या

पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 15, 2019, 8:33 AM IST

बक्सरःपुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैं. ताजा घटना जिले के बगेन थाना के भदवर गांव की है, जहां शनिवार को दोहरी हत्याकांड का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दो युवकों की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. दोनों का शव रात करीब 7 बजे गांव के बगीचे के पास देखा गया.

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
मृतकों की पहचान बरुआ गांव निवासी योगेंद्र पांडेय और कुरुथिया गांव निवासी प्रदीप साह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही दोनों गांवों के लोग वहां जुट गए. सरेशाम हुए इस दोहरी हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गया. इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

घटनास्थल पर मौजूद लोग

पैसे छीनने के क्रम में हत्या
परिजनों ने बताया कि दोनों बाजार जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे तो घर वालों को लगा कि बाजार में ही लेट हो गई होगी, लेकिन रात में घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि मृतकों का किसी से अदावद नहीं था. परिजनों ने आशंका जताई कि बदमाशों ने इनसे पैसे छीनने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया होगा. जिससे इनकी मौत हो गई. इनके जेब में लगभग 30 हजार रुपये थे.

परिजनों का बयान

शक के आधार पर दो की गिरफ्तारी
वहीं, पुलिस भी जांच में जुट गई है. हत्या के कारणों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details