बक्सर:जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी गांव के पास रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो बाइक सवार की मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा निवासी परमेश्वर राम और रंजन कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:Patna News: तेज रफ्तार बस ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ईशापुर संगराव रोड स्थित सौरी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों संगराव गांव की तरफ से अहले सुबह लौट रहे थे तभी सौरी गांव के पास छोटी पुलिया के पास बाइक उछल कर बिजली के खम्भे में टकरा गई.