बक्सर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बक्सर एसपी ने मामले के संबंध में जानकारी दी.
बक्सर: पुलिस ने दिखाई तत्परता, रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को दबोचा - सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बीते 14 तारीख और 17 तारीख को एक ही मोबाइल नंबर से दो-दो लाख रूपए रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही रूपए नहीं देने पर अपराधियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
दो लाख रूपए रंगदारी की मांग
बता दें, बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बीते 14 तारीख और 17 तारीख को एक ही मोबाइल नंबर से दो-दो लाख रूपए रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही रूपए नहीं देने पर अपराधियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
'पुलिस टीम की बड़ी उपलब्धि'
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी नया भोजपुर ओपी के रहने वाले हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार, एसआई जय प्रकाश के साथ मिलकर एक टीम गठित की. साथ ही उन्होंने बताया कि गठित टीम ने सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तार पर पुलिस टीम की सराहना की.