बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः लॉकडाउन ने किया दाने-दाने को मोहताज, दूसरे उठा रहे मजबूरी का फायदा

लॉकडाउन की वजह से कइयों की जिंदगी भूखमरी के कगार पर है. लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे है. ऐसे में कई लोग गरीबों के मजबूरी का फायदा भी उठा रहे हैं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 15, 2020, 7:40 AM IST

बक्सरःकोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए करीब 50 दिनों से देश में लगे लॉकडाउन ने अब जीवन को बेपटरी कर दिया है. अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत जीवन की गाड़ी को रफ्तार देने वाले भी आज पेट की भूख मिटाने के लिए भीख मांगते दिखाई दे रहे हैं. कई लोग इनके मजबूरियों का फायदा भी उठा रहे हैं.

दूसरों के रहमों-करम पर भर रहा पेट
ऐसे ही एक उदाहरण आरिफ का है. उसने बताया कि लॉकडाउन से पहले गुजरात और महाराष्ट्र में कपड़ा डिजाइनिंग का काम करता था. लेकिन इस लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद आज इसके पास ना तो अन्न का एक दाना है और ना ही तन ढकने के लिए कपड़ा. यह हालात सिर्फ आरिफ की नहीं, सैकड़ों लोगों की है. सहायता के नाम पर पहले कुछ लोगों ने थोड़े-बहुत पैसा दिए. फिर मौका मिलते ही उसके घर-जमीन पर कब्जा कर लिया. फिलहाल लोगों के रहमों-करम पर ही उसका पेट भर रहा है.

रिक्शा पर ही जिंदगी बसर कर रहा मंतोष

मदद के नाम पर घर पर कब्जा
कुछ ऐसा हो कहानी सदर प्रखंड के अहिरौली गांव के मंतोष पासवान की है. रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला मंतोष ने बताया कि गांव के ही रहने वाले चौकीदार ने मदद के नाम पर पहले कुछ पैसा और अनाज दिया. फिर उसके घर पर कब्जा कर उसे वहां से भगा दिया. आज वह फुटपाथ पर आ गया है. रिक्शा पर ही खाता है, रिक्शा पर ही सोता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details