बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे परिवहन मंत्री, बोले-कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं

परिवहन मंत्री संतोष निराला दो दिवसीय दौरे के तहत बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहना है.

Minister Santosh Nirala
Minister Santosh Nirala

By

Published : Mar 11, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 8:41 AM IST

बक्सर:राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से नहीं डरने की अपील की.

संतोष निराला, परिवहन मंत्री बिहार सरकार

कोराना वायरस से डरने की जरुरत नहीं
परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काफी गंभीर है. होली के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोग अपने गांव बक्सर आए हुए है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि यह वायरस का प्रभाव धीरे धीरे कई देशों में बढ़ते जा रहा है.

वपेश है रिपोर्ट

हेल्पलाइन नंबर किया गया है जारी
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है. बक्सर सदर अस्पताल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही टीम बनाकर बाहर से आने वाले लोगों की शिकायत मिलने के बाद लगातार जांच किया जा रहा है. वहीं, अभी तक जिले में इस वायरस से ग्रसित एक भी मरीज मिलने की सूचना नहीं है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details