बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बाद जिले में नेताओं के दौरे का दौर शुरू हो गया है. लगातार नेताओं के दौरे से जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने सबसे पहले शहर के ज्योति चौक पर पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने जिला अतिथि गृह पहुंचकर पार्टी के नेताओं के साथ चुनावी तैयारी पर चर्चा की.
बक्सर: परिवहन मंत्री ने पार्टी के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात - कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने सबसे पहले शहर के ज्योति चौक पर पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.
सुशांत के परिजनों को मिलेगा न्याय
वहीं जिला अतिथि गृह पहुंचे राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री संतोष निराला ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से मैं बिहार वासियों को भरोसा देता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय हर हाल में मिलेगा. उन्होंने कहा कि घटना महाराष्ट्र में जरूर हुई है लेकिन यह मामला बिहार से जुड़ा है. न्यायिक प्रक्रिया चल रही है थोड़ा समय जरूर लगेगा.
परिवहन मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
बता दें कि चुनाव की आहट होते ही गांव की सड़कों पर नेताओ की गाड़ियां सरपट दौड़ते दिखाई दे रही है. पूर्व सांसद पप्पू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद राज्य सरकार के परिवहन मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. चुनाव की तैयारियों का समीक्ष करने के बाद उन्होंने बन्द कमरे में जिलाध्यक्ष से घण्टों वार्ता की.