बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: SP उपेन्द्र नाथ वर्मा का हुआ तबादला, नीरज कुमार सिंह को मिली जिम्मेवारी - transfer of buxar SP

बक्सर के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा का तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को बक्सर की जिम्मेवारी मिली है.

buxar
SP उपेन्द्र नाथ वर्मा का हुआ तबादला

By

Published : Sep 17, 2020, 9:49 PM IST

बक्सर: जिले के तत्कालीन एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का तबादला हो गया है. जैसे ही यह सूचना जिला वासियों को मिली, उनके चेहरे पर मायूसी छा गई. विनम्र स्वभाव और सख्त एक्शन के लिए जाने जाने वाले पुलिस कप्तान ने, अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में कई चर्चित कांडों का खुलासा करने के साथ ही मोस्ट वांटेड अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में सफलता हासिल की.

2018 में मिली थी जिम्मेवारी
बक्सर की बिगड़ी विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने और जिले में शांति कायम करने के लिए, वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को बक्सर जिले की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. जिसके बाद उन्होंने कुकढा कांड, फौजी पुत्र अपहरण हत्याकांड, मोस्टवांटेड अपराधी चंदन गुप्ता को गिरफ्तार करवाकर जिलेवासियों के चहेते बन गए.

जरूरतमंदों की करते हैं मदद
कोरोना वैश्विक महामारी में पुलिस कप्तान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. एक तरफ जहां सड़कों पर विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने में शत-प्रतिशत उन्होंने सफलता हासिल की. वहीं जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव को गोद लेकर, वहां के सभी जरूरतमंदों तक जरूरत के सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराया.

सुपर पेट्रोलिंग की शुरुआत

इसके अलावे कई गंभीर मरीजों के लिए कोलकाता, बनारस, लखनऊ से दवा मंगवाकर उनके जीवन को भी बचाया. जिले में अपराधियों के तांडव को रोकने के लिए उनकी देख-रेख में सुपर पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई. जिसमें पुलिस को सबसे अधिक सफलता मिली और सैकड़ों अपराधियो को घटना के अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.

सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर
इस पेट्रोलिंग की सबसे खास बात थी कि वरीय अधिकारी किसी भी तीन जगहों पर कभी भी गस्ती कर जांच शुरू कर देते थे. जिसके कारण अपराधी घरों में ही दुबक गए. जिले से तबादला होने की सूचना मिलने के बाद भी, वह अधिकारियों के साथ बैठक कर यूपी के सभी सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते नजर आये.

जिलावासी काफी मायूस
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शराब माफिया पर पुलिस की विशेष नजर है. बता दें अपने कुशल रणनीति और देर रात तक सड़कों पर गस्ती कर, अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए बाध्य कर देने वाले ,पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा के तबादले से जिले वासी काफी मायूस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details