बक्सर: जिले के तत्कालीन एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का तबादला हो गया है. जैसे ही यह सूचना जिला वासियों को मिली, उनके चेहरे पर मायूसी छा गई. विनम्र स्वभाव और सख्त एक्शन के लिए जाने जाने वाले पुलिस कप्तान ने, अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में कई चर्चित कांडों का खुलासा करने के साथ ही मोस्ट वांटेड अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में सफलता हासिल की.
2018 में मिली थी जिम्मेवारी
बक्सर की बिगड़ी विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने और जिले में शांति कायम करने के लिए, वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को बक्सर जिले की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. जिसके बाद उन्होंने कुकढा कांड, फौजी पुत्र अपहरण हत्याकांड, मोस्टवांटेड अपराधी चंदन गुप्ता को गिरफ्तार करवाकर जिलेवासियों के चहेते बन गए.
जरूरतमंदों की करते हैं मदद
कोरोना वैश्विक महामारी में पुलिस कप्तान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. एक तरफ जहां सड़कों पर विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने में शत-प्रतिशत उन्होंने सफलता हासिल की. वहीं जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव को गोद लेकर, वहां के सभी जरूरतमंदों तक जरूरत के सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराया.
सुपर पेट्रोलिंग की शुरुआत