बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Goods Train Derailed In Buxar: डुमरांव रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, सबसे पहले गुजरी लोकमान्य तिलक पटना एक्सप्रेस - बक्सर न्यूज

बक्सर के डुमरांव रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू (Trains Operation Started In Dumrao) हो गया है. लगभग 3 घण्टे बाद कड़ी मशक्कत कर क्यूआरटी की टीम ने रिस्टोर कर आवागमन को निर्बाध रूप से चालू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Goods Train Derailed In Buxar
Goods Train Derailed In Buxar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 8:58 AM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में सोमवार कोडुमरांव रेलवे स्टेशनके पश्चिम रेलवे गुमटी के पास दिल्ली हावड़ा मेन रूट के डाउन लाइन में मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया था. हादसे के लगभग 3 घंटे बाद अब अप एवं डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. डाउन लाइन में सबसे पहले 13202 लोकमान्य तिलक पटना एक्सप्रेस गुजरी. जिसके बाद अधिकारियों राहत की सांस ली.

ये भी पढे़ंःGoods Train Accident In Bihar: बक्सर में मालगाड़ी पलटी, पार्सल वैन बोगी डिरेल.. डाउन लाइन प्रभावित

डुमरांव रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरूः बता दें कि बक्सर दिल्ली हावड़ा मेन रूट के डाउन लाइन में सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे डुमरांव रेलवे स्टेंशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप डीडीयू से पटना जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया था. इस दौरान अलग-अलग स्टेंशन पर कई ट्रेनों को खड़ा कराया गया था. इससे पहले 11 अक्टूबर की ही रात में जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेंशन पर 12506 नॉर्थ ईस्ट के 23 डिब्बे डिरेल हो गया था, जिसमें 5 लोगों की मौत और 78 लोग घायल हो गए थे.

रेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल:इस घटना के छठे दिन डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप मेन लाइन से लूप लाइन में जाने के दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया, हालांकि हादसे के 3 घण्टे बाद ही कड़ी मशक्कत कर क्यूआरटी की टीम ने रिस्टोर कर आवागमन को निर्बाध रूप से चालू कर दिया. डाउन लाइन में सबसे पहले 13202 लोकमान्य तिलक पटना एक्सप्रेस को गुजारा गया. वहीं एक सप्ताह के अंदर दूसरी ट्रेन डिरेल होने के बाद रेल प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा हैं.

जर्जर हो चुकी है रेलवे लाइनःरेल यात्री कल्याण समिति के महामंत्री राजीव रंजन ने बताया कि इस रूट के रेलवे लाइन की पटरी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. गौरतलब है कि सोमवार की रात में मालगाड़ी की एक डिब्बा डिरेल होने की सूचना से अन्य ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्री पूरी तरह से सहम गए, इस दौरान कई अधिकारियों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया तो कईयों ने चुपी साध ली, ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा.

"इस रूट के रेलवे लाइन की पटरी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जिसका परिणाम है कि 144 घण्टे के अंदर आज दूसरी ट्रेन मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया. यदि यह यात्री ट्रेन होती और तेज रफ्तार से जाती तो कोई भी अनहोनी हो सकता थी"-राजीव रंजन, महामंत्री, यात्री कल्याण समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details