बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Train Accident : 36 घंटे बाद भी ट्रेन पर सवार यात्री दिखे खौफजदा, रघुनाथपुर स्टेशन के ग्राउंड जीरो से देखिए रिपोर्ट

बक्सर में ट्रेन हादसे के 36 घण्टे बाद जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. डर के साये में यात्रियों ने एक बार फिर से ट्रेन से सफर (train operation started in up line in Buxar) करना शुरू कर दिया है. रघुनाथपुर स्टेशन से अप लाइन में दूसरी दानापुर डीडीयू पैसेंजर ट्रेन गुजरी तो सांस थामकर लोग बैठे दिखे. उम्मीद है देर रात तक डाउन लाइन में भी परिचालन शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

यात्रियों की प्रतिक्रिया
यात्रियों की प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 5:12 PM IST

हादसे के बाद अप लाइन में परिचालन शुरू

बक्सर: बिहार के बक्सर स्थित रघुनाथपुर स्टेशन पर 11 अक्टूबर की रात तकरीबन 9:50 पर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां डिरेल हो गई थी. इस कारण दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन के अप और डाउन लाइन में रेल परिचालन पूरी तरह से प्रभावित था. हादसे के 36 घंटे बाद अब धीरे धीरे जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है. अप लाइन से पैसेंजर ट्रेनों को लगातार निकाला जा रहा है. 40 घण्टे बाद भी ट्रेनों में बैठने से पहले लोग के चेहरे खौफजदा हैं.

ये भी पढ़ें :Bihar Train Accident : रेल हादसे के 36 घंटे बाद अप-लाइन क्लियर, 13209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन गुजरी.. आज भी कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट

अप लाइन में परिचालन शुरू : पहली ट्रेन के बाद 2 बजकर 20 मिनट पर दूसरी ट्रेन निकली. रघुनाथपुर में हुए भीषण रेल दुर्घटना के 36 घण्टे बाद पहली पैसेंजर ट्रेन जबकि 40 घण्टे बाद अप लाइन से ही दूसरी पैसेंजर दानापुर से चलकर डीडीयू के लिए प्रस्थान की. ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों से जब ग्राउंड जीरो पर जाकर बात की गई तो लोगों ने इस हादसे का जिम्मेवार सरकार को बताया. यात्रियों ने कहा कि उस हादसे के बारे में सोचकर ही रूह कांप जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उस दिन के भयावह दृश्य के बारे में सोचकर मन विचलित हो जाता है.

रघुनाथपुर स्टेशन के पास पलटी बोगी

"इस हादसे के बाद यह दूसरी पैसेंजर ट्रेन है जो इस रूट से दानापुर से डीडीयू जा रही है."-जितेंद्र कुमार, ट्रेन ड्राइवर

डाउन लाइन में परिचालन शुरू कराने में जुटा रेलवे प्रशासन : दिल्ली-हावड़ा मेन रूट पर अप लाइन में परिचालन चालू होने के साथ ही पूरे उत्साह के साथ रेलवे की तकनीकी टीम डाउन लाइन में परिचालन चालू कराने के लिए युद्ध स्तर पर पटरी को दुरुस्त करने में लगी है. रेलवे के तमाम अधिकारी एवं बोर्ड के मेंबर दानापुर में ही डेरा डाले हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों की माने तो केंद्र की सरकार ने बिना परिचालन शुरू कराये दुर्घटना स्थल को छोड़कर जाने वाले अधिकारियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली है.

हादसे के बाद डाउन लाइन क्लीयर करने में जुटे कर्मी

"सुविधा के नाम पर सरकार जनता से महंगाई रूपी टैक्स वसूल रही है. टिकट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं और सुविधा के नाम पर मौत बांट रही है.पैसा वसूलना छोड़कर लोगों की सुरक्षा पर सरकार ध्यान दे." -यात्री

नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां हुई थी डिरेल : मालूम हो कि 11 अक्टूबर की रात 9:50 बजे नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां डिरेल हो गई थी. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. लगभग 100 लोग घायल हो गए थे. इसमें 30 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राहत की बात यह है कि 36 घंटे बाद रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से अप लाइन में निरन्तर पैसेंजर ट्रेन को निकाला जा रहा है. हालांकि ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों के चेहरे पर साफ तौर पर खौफ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें..

Buxar Train Accident: वो आखिरी सेल्फी.. और हादसे से बिखर गया परिवार, पढ़ें दिल को झकझोर देने वाली कहानी

Bihar Train Accident : आनंद विहार में मुस्कुराते हुए फैमिली फोटो ली.. बक्सर आते-आते उजड़ गए कई परिवार, देखें तस्वीरें

Bihar Train Accident: रघुनाथपुर ट्रेन हादसे के 35 घंटे बाद भी परिचालन बाधित, पटरियों को ठीक होने में लगेगा वक्त.. आज भी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details