बक्सर: बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए शहर के प्रसिद्ध राम रेखा घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. इसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. वहीं, शुक्रवार को उमड़ी भीड़ के कारण एक बार फिर जाम लग गया. जाम को हटवाने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दिये.
शहर के राम रेखा घाट से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक, सिंडिकेट गोलंबर तक जाम लगा रहा. इस दौरान ट्रैफिक पर तैनात ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव ने बताया कि मुंडन संस्कार के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके से लोग आये हैं. पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश के आलोक में सभी चौक चौराहे पर जवान तैनात है. मार्ग कहीं भी अवरुद्ध न हो इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है.
बक्सर से उमेश पांडेय की रिपोर्ट जाम से परेशान हुई जनता
गौरतलब है कि होली का बाजार करने घर से निकले लोगों को जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में प्रवेश करने एवं निकलने के सारे मार्ग पर जाम लगने के कारण शहर की रफ्तार थम गई है.
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक, स्लम बस्ती में बांटे साबुन और मास्क
मान्यता से परे कुछ नहीं
हिंदू मान्यताओं में मनुष्य के जीवन में सोलह संस्कार होते हैं. इन्हीं में एक संस्कार मुंडन संस्कार है. इसको लेकर रामरेखा घाट का विशेष महत्व है. लोग यहां मुंडन कराने के लिए मन्नतें मांगते हैं. मान्यता है कि यहां मुंडन व तनाव करने से बच्चें दीर्घायु होते हैं. साथ ही, उनकी बाधाएं दूर होती है. बक्सर के उतरायणी गंगा के तट स्थित रामरेखा घाट पर पूजा अर्चना के साथ मां गंगा के आंचल पर तनाव करती हजारों महिलाएं अपनी संतान के साथ देखी जा सकती हैं.