बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण के बाद राशि के लिए चक्कर लगाने को मजबूर जीविका महिलाएं - Bihar News

जीविका की महिलाओं ने उधार के रकम से गांव में शौचालय बनावाई. लेकिन शौचालय योजना के तहत राशि के लिए महिनों से कार्यलयों की चक्कर लगा रही हैं.

बक्सर

By

Published : Jun 30, 2019, 8:01 PM IST

बक्सर: जिले में शौचालय योजना को लेकर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जीविका की महिलाओं ने वार्ड सदस्य पर शौचालय योजना की राशि में कमीशन मांगने का आरोप लगाई हैं. वहीं, डीडीसी अरविंद कुमार ने जीविका के तहत बनाए शौचालय में वार्ड सदस्य के भूमिका से इंकार किया है.

बक्सर के 11 प्रखण्डों में 142 पंचायत और 984 वार्ड में शौचालय योजना के तहत 1 लाख 97 हजार 471 शौचालय बनाई गई है. इसमें से मात्र 30 प्रतिशत लोगों का ही शौचालय योजना के तहत राशि का भुगतान किया गया है. इसके अलावा बाकी सभी राशि के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

महिलाएं और डीडीसी अरविंद कुमार का बयान

लगा रही महीनों से चक्कर
जीविका में काम कर रही महिलाओं का कहना है कि पैसा उधार लेकर गांव में सभी के घरों में शौचालय योजना के तहत शौचालय बनावाया गया. लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. महीनों से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. उधार लिए राशि का ब्याज भी बढ़ रहा है. इस राशि के भुगतान को लेकर वार्ड सदस्य दो हजार रुपये मांग रहा है.

'जीविका में वार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं'
वहीं, डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि राशि भुगतान के लिए प्रक्रिया सरल कर दी गई है. जीविका से बनाए गए शौचालय में वार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं है. डॉक्यूमेंट मिस मैच के मामले को भी जल्द हल कर लिया जाएगा. इसको लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर मेरे इस नंबर 9431818347 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details