बक्सर:जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा थर्मल पावर प्लांट के समीप यात्रियों को लेकर बक्सर से सासाराम जा रही बस का टायर फट गया. टायर फटने के बाद चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया. बस तेज रफ्तार से सड़क के किनारे गड्ढे में जा कर फंस गई.
Buxar Road Accident: राजपुर थानाध्यक्ष ने दिखाई बहादुरी, गड्ढे में फंसी बस का शीशा तोड़कर बचाई यात्रियों की जान - राजपुर थाना अध्यक्ष संजय पासवान
बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर चौसा थर्मल पावर प्लांट के समीप बड़ा हादसा होने से टल गया है. दरअसल यात्रियों से भरी बस का टायर फटने से बस गड्ढे में जा फंसी. हादसे के बाद राजपुर थाने के थानाध्यक्ष ने बहादुरी का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला.
Published : Oct 7, 2023, 4:12 PM IST
बक्सर में बड़ा हादसा टला: इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा तफरी और चीख पुकार मच गया. यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़कर चालक और सहायक चालक फरार हो गए. उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे राजपुर थाने के अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान की नजर यात्रियों से भरी बस पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने बिना विलंब किये बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सहायक थानेदार के इस कदम को लोगों ने खूब सराहा.
बस का फटा टायर: मिली जानकारी के अनुसार जीवित्पुत्रिका का व्रत करने वाली महिलाएं, बक्सर से गंगा स्नान कर सासाराम लौट रही थी. इसी दौरान बक्सर कोचस मुख्य मार्ग के चौसा पावर प्लांट के समीप बस का टायर फट गया, जिसके कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे गड्ढे में प्रवेश कर फंस गई.
क्या कहते हैं श्रद्धालु: श्रद्धालुओं ने बताया कि "किसी भी यात्री को ना तो गंभीर चोटें आई हैं और ना ही कोई हताहत हुआ है. वहां से गुजर रहे राजपूर थाने के एक अधिकारी ने बहादुरी से सभी यात्रियों को बाहर निकाला." गौरतलब है कि इस हादसे के बाद यात्री डरे सहमे हुए थे, जिनको दूसरी गाड़ी से उनके पैतृक गांव भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है.