बक्सर: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. 250 मीटर लंबे इस तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों लोग शामिल हुए. कारगिल शहीद स्मारक से प्रारंभ यह यात्रा नगर के कई मार्गों से होते हुए भगत सिंह पार्क जाकर समाप्त हुई. इस दौरान पूरा नगर वन्दे मातरम और भारत माता की जय घोष के साथ देशभक्ति माहौल में सराबोर दिखा.
250 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा ये भी पढ़ें-बक्सर: महान स्वतंत्रता सेनानी मनु रामजी का निधन
भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
भव्य तिरंगा यात्रा के आयोजक और युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने बताया कि बक्सर एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है. ऐसे में हम लोगों की कोशिश है कि इसे शहीदों के सम्मान स्थल के रूप में भी ख्याति मिले. इसलिए सामाजिक सद्भावना और सौहार्द के साथ यह तिरंगा यात्रा निकाली जाती है.
एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चे हुए शामिल ये भी पढ़ें-पुल में घटिया बालू के इस्तेमाल पर डीएम ने लगायी ठेकेदार को फटकार
एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चे हुए शामिल
युवा समाजसेवी ने कहा कि इसी बहाने समाज का हर तबका एक साथ एक उद्देश्य से एकत्रित होता है. जिससे सामाजिक संबंध मजबूत होते हैं. इस यात्रा में जिले के प्रबुद्ध लोगों के अलावा एनसीसी कैडेट, स्कूली बच्चे और नगर के अन्य हजारों लोग स्वतः शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन और जिला पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी.