बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में क्लोन चेक बनाकर बैंक से निकाल लिए हजारों रुपये - Rohtas victim account holder

बक्सर में क्लोन चेक बनाकर ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक से 49,400 रुपये की निकासी (Fraud of 49 Thousand Rupees from Bank) कर ली. रोहतास के ग्राहक के खाते से बक्सर में ठगों ने रुपया निकाल लिया. स्थानीय वरीय शाखा प्रबंधक ने इसकी जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दी है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में क्लोन चेक बनाकर बैंक से ठगों ने रुपये निकाले
बक्सर में क्लोन चेक बनाकर बैंक से ठगों ने रुपये निकाले

By

Published : Oct 8, 2022, 12:04 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सरमें क्लोन चेक बनाकर ठगों ने बैंक से हजारों रुपये (Thugs Withdraw Money from Cloned Check in Buxar) निकाल लिये. पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा से रुपये निकाले गए हैं. इसको लेकर मामला में दर्ज कराया जाएगा. यह मामला पंजाब नेशनल बैंक के बक्सर शाखा का है. मामले में स्थानीय वरीय शाखा प्रबंधक ने कुछ अधिकारियों को जानकारी देकर उनसे मार्गदर्शन मांगा गया है. इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःबक्सर: करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, उग्र महिलाओं ने किया सड़क जाम

रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाला है पीड़ित खाताधारकः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज शाखा के खाता धारक सुरेंद्र प्रसाद ने बक्सर शाखा प्रबंधक को यह जानकारी दी कि उनके खाते से 49,400 रुपये की निकासी कर ली गई है. यह राशि जिस चेक के माध्यम से निकाली गई है, वह चेक अब भी उनके पास है. ऐसे में निश्चित रूप से यह कोई गड़बड़ी है. इतना सुनते ही बैंककर्मियों के कान खड़े हो गए. तुरंत ही वह चेक निकाला गया जिससे धनराशि निकाली गई थी. लेकिन, उस चेक और ग्राहक के पास मौजूद चेक में कोई भी अंतर नहीं था.



एक समान थे दोनों चेक : वरीय शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने बताया कि दोनों चेक एक समान ही लग रहे थे. यहां तक की अल्ट्रावॉयलेट रेज से गुजारने पर उसके अंदर का सुरक्षा धागा भी साफ दिखाई दे रहा था. ऐसे में यह बात तो साफ हो गई कि क्लोन चेक के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं. इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि जिस प्रकार से चेक बनाया गया था, उसे पकड़ना संभव नहीं था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर ज्यादा धनराशि की निकासी पर ही ग्राहक का वेरिफिकेशन किया जाता है लेकिन, राशि कम थी ऐसे में बैंक कर्मियों को कोई संदेह नहीं हुआ.

एटीएम और पिन तरह चेक को भी संभाल कर रखना जरूरी: वरीय शाखा प्रबंधक अनूप कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार खाताधारक एटीएम कार्ड और पिन नंबर किसी से साझा नहीं करते, उसी प्रकार यह ध्यान रखना होगा कि चेक भी अनाधिकृत व्यक्ति के हाथ में ना जाए. ऐसा होने से क्लोन चेक बनाना आसान हो जाता है. खाताधारक के खाते से पैसे निकासी मामले में भी इसी तरह की बात हुई है. ठगने बहुत ही शातिराना ढंग से चेक का क्लोन बना लिया है.


"रुपया निकासी की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दी गई है. अब इस मामले में जैसा निर्देश आता है. उसी अनुसार आगे काम किया जाएगा. मार्गदर्शन मांगा गया है. निर्देश मिलने के बाद ही मामला दर्ज करााय जाएगा"- अनूप कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details