बांका:प्रदेश में पूर्ण रुप से शराब बंदीकानून लागू है. इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्करी का मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई भी कर रही है. इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार बिहार में फल-फूल रहा है.
ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा की दूसरी बार होगी घर वापसी, जदयू में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
ताजा मामला जिले के बौसी और बाराहाट थाना क्षेत्र का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने लागभग 30 लाख की विदेशी शराब बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक शराब की खेप होली में खपाने की तैयारी थी जो कि झारखंड से लाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें..पटना: राज्य में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, राजधानी में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए
1 हजार 1800 लीटर विदेशी शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि होली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम विशेष सतर्कता बरत रही है. इसी को लेकर प्रमोद कुमार और मनीष कुमार सक्सेना के नेतृत्व में दो टीम जांच के लिए भलजोर चेक पोस्ट की ओर जा रही थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से बौंसी के रास्ते शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. बौंसी थाना क्षेत्र के शिव पार्वती लाइन होटल के समीप एक ट्रक खड़ी मिली.
हालांकि, चालक और खलासी दोनों गायब थे. जब जांच की गई तो धान की भूसी के नीचे 200 कार्टन शराब बरामद हुआ. वहीं, बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण के समीप एक कार से एक कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो थाना क्षेत्र से लगभग 1 हजार 800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
30 लाख से अधिक कीमत की शराब हुई बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक से जो शराब बरामद हुआ है, वह हरियाणा निर्मित है. इस मामले में हरियाणा स्थित अंबाला के वाहन स्वामी जीत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
होली में शराब खपाने की थी योजना
वहीं, दूसरी ओर बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण के समीप से जिन तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी विवेक राय है. जबकि नया टोला निवासी शंकर पंडित वाहन मालिक हैं. इसके अलावा नवगछिया के ही नया टोला निवासी दिनेश राय शामिल हैं. तीनों तस्कर बंगाल के तारापीठ से लौट रहे थे और शराब लेकर नवगछिया ही जा रहे थे. तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. लगभग 18 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से अधिक है. बरामद शराब को होली में खपाने की योजना थी.