बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली - Buxar crime news

बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को गोली मार दी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Three people shot in buxar
Three people shot in buxar

By

Published : Feb 15, 2021, 3:32 PM IST

बक्सर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को गोली मार दी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. जिले के नवानगर थाना के बिंद टोला में रोडरेज विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारने के बाद उसके बाइक को आग लगा दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को नावानगर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-नए मंत्रियों के साथ विभागों की समीक्षा कर रहे हैं CM नीतीश कुमार

अलग अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
वहीं दूसरा मामला जिले के जिले के रूपसागर का है. जहां आपसी विवाद में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. परिजनों ने घायल को नावानगर पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के कुछ ही देर बाद बक्सर सदर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव में पैक्स चुनाव की रंजिश में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त'

'अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता'
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details