बक्सर:बिहार में शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar ) है. लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब माफिया पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में बक्सर पुलिस ने एक कार से चार कॉर्टन शराब जब्त किया है. इसके साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया (Three People Arrested In Buxar) है. सभी तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
बता दें कि, 1 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. पुलिस तमाम बॉर्डर इलाको से लेकर रेलवे स्टेशन और गंगा नदी में नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर शराब माफियाओ पर नकेल कसने में लगी हुई है. वहीं शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए फॉर्मूला इजाद कर जिले में शराब की सप्लाई करने में लगे हुए. शराब तस्कर अब चार पहिया वाहन के बोनेट में, इंजन के पास शराब रखकर पुलिस को चकमा दे रहे है.
शराब तस्करी के इस नए फॉर्मूला को देख पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए है.य औधोगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि, कार पर सवार होकर शराब माफिया उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लेकर बक्सर की सीमा में प्रवेश कर गए थे. पुलिस उत्तरप्रदेश से आने वाली तमाम वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर असहज हो रहे थे. डिक्की से लेकर वाहन के गेट को खोलकर देखा गया. उसके बाद भी शराब नहीं मिला. जिसके बाद सेंट्रो कार के बोनेट को जब खोला गया तो तीन कार्टन शराब बरामद हुआ. इसके अलावे दर्जनों खुली हुई बोतल को इंजन के अगल- बगल रखा गया था.
इस तरह शराब तस्करी करने का नया फार्मूला पहली बार देखा गया है. गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि शाहाबाद प्रक्षेत्र का डीआईजी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही उपेन्द्र शर्मा 5 जनवरी को बक्सर एसपी कार्यालय में तमाम अधिकारियों को शराब माफियाओ पर करवाई कर जिले में शराबबन्दी कानून को सफल बनाने का सख्त निर्देश दिया था. जिसका परिणाम भी दिखने लगा है.
ये भी पढ़ें-सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा.. मौके पर मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP