बक्सरः देर शाम आसमानी बिजली की चपेट में आने से जिले में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे चाचा और भतीजा ठनका की जद में आ गए. चाचा की मौत हो गई. जबकि भतीजा बुरी तरह झुलस गया.
बिजली की चपेट में आकर दो की मौत
वहीं, दूसरी घटना में नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्ष के एक व्यक्ति अलार्म सिंह की मौत हो गई है. साथ ही बगेन थाना क्षेत्र के बरुहा गांव में भी एक 40 वर्षीय व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है.