बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में व्रजपात से 3 लोगों की मौत, एक बुरी तरह घायल - बक्सर की खबर

बक्सर में तीन अलग-अलग इलाकों में आसमानी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह घायल है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 18, 2020, 4:27 PM IST

बक्सरः देर शाम आसमानी बिजली की चपेट में आने से जिले में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे चाचा और भतीजा ठनका की जद में आ गए. चाचा की मौत हो गई. जबकि भतीजा बुरी तरह झुलस गया.

बिजली की चपेट में आकर दो की मौत
वहीं, दूसरी घटना में नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्ष के एक व्यक्ति अलार्म सिंह की मौत हो गई है. साथ ही बगेन थाना क्षेत्र के बरुहा गांव में भी एक 40 वर्षीय व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर: शहीद के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं लोग, भारत-चीन झड़प में दी थी शहादत

घटनास्थल पर हुई मौत
पहली घटना में घायल भतीजे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि मृतक रामजी यादव 55 वर्ष अपने भतीजे भीम कुमार 21वर्ष के साथ आम के खेतों की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details