बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत - three death in Buxar

बक्सर स्थित चक्की गांव में करंट की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में शोक व्याप्त है.

बक्सर

By

Published : Aug 19, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 6:20 PM IST

बक्सर: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी चराने गए 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

परिजन और पुलिसकर्मी का बयान

मामला जिले के चक्की प्रखंड के चक्की गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव के तीन लोग रवि शंकर यादव, पवन पासवान और राम अवध पासवान मवेशी चराने गए थे. खेतों में बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार गिरा था. तीनों उसकी करंट की चपेट में आ गए. इससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.

'परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल'
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details