बक्सर:बक्सर में भजापा नेता पर जानलेवा हमलाकरने के मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर (Police Arrested Three Accused in Buxar ) लिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में पकड़े गए सुनील राम, जयशंकर कुमार और मन्नू राम सभी जासो के रहने वाले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है. भजापा नेता और इनलोगो के बीच पहले से विवाद था. जिसमे बदले की भावना से यह हमला किया गया है. वही पुलिस गिरफ्त में आये सुनील राम ने बताया की हिरामन पासवान 10 साल पहले मेरे पिता स्व. ददन राम को घर से बुलाकर ले गए और चाय में जहर देकर मार डाला था. हमलोगों पर गोली भी चलाया था.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: भाजपा नेता पर अपराधियों ने किया हमला, मोबाइल और पैसे लेकर फरार
5 दिन पहले बीजेपी नेता पर हुआ था जानलेवा हमला:बीते शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के जासो में निजी कार्यक्रम से लौट रहे नदाव गांव निवास भाजपा नेता हिरामन पासवान (BJP leader Hiraman Paswan) के साथ मारपीट की गई थी. जिसमे भाजपा नेता गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में किया गया. इस मामले में मुफस्सिल थाने में 5 लोगो पर नामजद व अज्ञात पर FIR दर्ज कराई गई. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 नामजदों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते है अधिकारी:इस घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता पर हमला करने वाले 5 नामजदों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में यह जनकारी मिला है कि यह मारपीट पुराने विवाद में हुआ है. पकड़े गए सुनील राम द्वारा बताया गया की हिरामन पासवान 10 साल पहले मेरे पिता स्व. ददन राम को घर से ले गए और चाय में जहर देकर मार डाला था.
"बीजेपी नेता पर हमला करने वाले 5 नामजदों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में यह जनकारी मिला है कि यह मारपीट पुराने विवाद में हुआ है. पकड़े गए सुनील राम द्वारा बताया गया की हिरामन पासवान 10 साल पहले मेरे पिता स्व. ददन राम को घर से ले गए और चाय में जहर देकर मार डाला था.":- अमित कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-पटना में चाय वाले को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली