बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: आस्था और उल्लास के साथ दिया गया डूबते सूर्य को अर्घ्य - एनडीआरएफ की टीम चप्पे-चप्पे पर मौजूद

छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी नियुक्त किया गया है.

ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया

By

Published : Nov 2, 2019, 5:03 PM IST

बक्सर: चार दिवसीय लोकआस्था महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. इसके लिए सभी छठ व्रती घाट पर पहुंच चुकी हैं. छठ व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास कर नदी, तालाब में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं. इस पूजा के समाप्त होते ही अगली सुबह की पूजा की तैयारियां शुरू हो जाएगी. वहीं, रामरेखा घाट पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है.

'शांति और सद्भावना से मनाए त्योहार'
नगर परिषद कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह शांति और सद्भावना के साथ इस त्योहार को मनाए. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और नगर परिषद की टीम घाटों पर मौजूद किए गए हैं, व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

व्रती दें रही ढलते हुए सूर्य अर्घ्य

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी नियुक्त किया गया है. ताकि कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details