बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: अब चोरों की बच्चों के निवालों पर नजर, MDM के कई किलो दाल और चावल चुराए - बक्सर के बालिका मध्य विद्यालय से एमडीएम की चोरी

बक्सर के बालिका मध्य विद्यालय से बच्चों को मिलने एमडीएम अनाज की चोरी कर ली गई है. जिले में आतंक मचा रहे चोरों की नजर अब स्कूली बच्चों के मिलने वाले मिड डे मिल पर पड़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Theft of MDM grains
Theft of MDM grains

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 2:30 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब तक महंगे बाइक, सोने के गहने रुपये पर हाथ साफ करने वाले चोर अब स्कूली बच्चों को मिलने वाले एमडीएम के अनाज चुराने लगे हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा बालिका मध्य विद्यालय की है. जंहा चोरों ने मध्याह्न भोजन की सामग्री चोरी कर ली है.

ये भी पढे़ंःMDM में मेंढक: कांग्रेस और BJP ने DPO को घेरा, डर से खाना नहीं खा रहे बच्चे

एमडीएम दाल और चावल की चोरीःघटना की जानकारी सुरक्षा प्रहरी के द्वारा पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर चोरों को पकड़ने में जुटी है. मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अश्विनी कुमार वर्मा एवं वार्ड पार्षद दिनेश कुमार ने बताया कि चौसा के बालिका मध्य विद्यालय में सोमवार की शाम को जब सुरक्षा प्रहरी विद्यालय में पहुंचा तो मुख्य द्वार का ताला खुला हुआ था. जांच करने पर यह पाया गया कि विद्यालय से ताला काटकर चोरों के द्वारा दो क्विंटल दाल, तीन क्विंटल चावल एवं अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई है.

"विद्यालय सुरक्षा प्रहरी से सूचना मिलने पर यहां पहुंचे तो देखा कि स्कूल में मुख्य द्वार का ताला खुला हुआ था. विद्यालय का ताला कटा हुआ था. दो क्विंटल दाल, तीन क्विंटल चावल और अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई है"- दिनेश कुमार, वार्ड पार्षद

'बच्चों के निवाले पर चोरों का डाका': इस बात की सूचना मिलते ही विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मुफस्सिल थाने की पुलिस को इस बात की जानकारी दी. स्थानीय लोगो ने बताया कि विद्यालय में चोरी की यह पहली घटना है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशेड़ियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. क्योंकि इलाके में हेरोइन और गांजा पीने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और उनके द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. अब तो बच्चो के निवाले पर भी चोर डाका डालने लगे हैं.

"ऐसा लगता है कि नशेड़ियों ने ही अनाज की चोरी की होगी. इलाके में हेरोइन और गांजा पीने वालों की संख्या बहुत है, ये लोग समय-समय पर ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. अब बच्चों के एमडीएम को भी चोर नहीं छोड़ रहे हैं"- स्थानीय

"विद्यालय में चोरी होने की सूचना मिली है मामले में फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होता है कार्रवाई शुरू की जाएगी"- थानाध्यक्ष, मुफ़स्सिल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details