बक्सर:बिहार के बक्सर जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हैं. एक बार फिर से चोरों ने जेवरात दुकान पर हाथ साफ किया है. मामला धनसोई थाना क्षेत्र के समाहुता गांव का है, जहां बीती रात चोरों ने सोने-चांदी और बर्तन की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी कर ली. चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लोहे की अलमारी को भी अपने साथ ले उड़े.
बक्सर में चोरी की घटना:मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने साथ 800 किलोग्राम के लोहे की अलमारी भी उठा ले गए. सुबह जब घटना की सूचना दुकानदार को मिली तो भागे-भागे वह अपने दुकान पर पहुंचा. घटनास्थल पहुंच कर दुकानदार भी हैरान हो गया कि आखिर इतना भारी अलमारी उठाकर चोर कैसे लेकर चले गए. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अलमारी घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद की गई.
दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि समाहुता गांव निवासी विष्णु प्रसाद वर्मा की धनासोई - दिनारा मुख्य सड़क के किनारे सोने, चांदी और बर्तन की दुकान है. रविवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए, सुबह सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सोना-चांदी के साथ 800 किलोग्राम की पैसा रखने वाली लोहे की अलमारी गायब है.