बक्सर:एनडीए (NDA) के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लेकर, जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) के नेता बिहार में अपनी जमीन तलाशने के लिए अलग-अलग नामों से यात्राएं कर रहे हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहले ही अपने सहयोगियों पर लोजपा का थीम चुराने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं, केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के आभार यात्रा पर लोजपा के नेताओ ने जोरदार हमला बोला.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने LJP MP प्रिंस राज पर दर्ज की रेप की FIR, चिराग का भी नाम शामिल
लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंहने कहा कि आभार यात्रा के बहाने आरसीपी टैक्स वसूलने के लिये केंद्रीय इस्पात मंत्री बिहार दौरे पर हैं. लोजपा नेताओ के इस व्यंग पर पलटवार करते हुए जदयू के नेताओ कहा कि लोजपा के नेता अपनी औकात में रहें. रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को चुनाव लड़ने के लिए हमारे नेता ने ही 1000 रुपये का चंदा दिया था. केंद्र में मंत्री बनते ही नौकरी के नाम पर उगाही कर लिए अरबों की संपत्ति बनायी.
12 सितम्बर को आभार यात्रा पर बक्सर पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह पर लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आभार यात्रा के बहाने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अधिकारियों एवं व्यवसायियों से आरसीपी टैक्स की वसूली करने निकले हैं.
ये भी पढ़ें: विरासत की सियासत बनी चिराग के लिए चुनौती, गठबंधन पर कन्फ्यूजन के कारण अधर में राजनीतिक भविष्य
देश के प्रत्येक नागरिक को इस बात की जानकारी है कि आरसीपी सिंह नेता नहीं, नौकरशाह रह चुके हैं. नीतीश कुमार से राजनीति की ट्रेनिंग लेकर अपना टैक्स वसूल रहे हैं. यही स्थिति रही तो 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू खाता भी नहीं खोल पाएगी.