बक्सर : जिले में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह सभी नावानगर प्रखंड क्षेत्र के हैं. जिला प्रशासन के अनुसार इनमें से 7 लोग होम क्वारंटाइन और तीन क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे. प्रशासन इनके लिए उचित कदम उठा रही है.
बक्सर में मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा बढ़कर हुआ 139 - 10 नए कोरोना संक्रमित
जिले में 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 36 हो गई है और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 139 पर पहुंच गई है.
संक्रमितों की संख्या पहुंची 139
इसमें रुपसागर के दो लोग 22 और 55 वर्ष, बसुदेवा से 24 वर्षीय, अतिमि से 28 वर्ष, कडसर से 29 वर्ष, डेहरी से 27, भटौली से 24, बाबूगंज इंग्लिश से 55, बेलाव से 16 एवं रेवटियां से 27 वर्षीय व्यक्ति की पहचान हुई है. बता दें कि इस तरह अब जिले में कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 36 हो गई है और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 139 पर पहुंच गई है.
सावधानी ही बचाव
लॉकडाउन 4 के बाद अनलॉक 1 लागू किया गया है, इसमें देशवासियों को काफी छूट दी गई है. ऐसे में जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, उन्हें खुद विशेष सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि अब सावधानी ही बचाव है. किसी तरह की लापरवाही से बचना होगा. स्वयं को सबसे अलग और सुरक्षित रखें. गांव हो या शहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.