बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में 6 दिन शेष रह गए हैं. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के दलसागर गांव में तेजस्वी यादव को देखने के लिए जुटी भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह मंच पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करने लगी. जिसमें दर्जनों कुर्सियां टूट गई और बैरेकेडिंग को तोड़ते हुए लोग मंच तक पहुंच गए. जिसके कारण कुछ समय के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी असहज हो गए और बिना विलंब किए उन्होंने माइक को संभाला, उसके बाद कार्यकर्ता खड़े होकर उनकी बात सुनने लगे.
बक्सरः तेजस्वी की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, दर्जनों कुर्सियां टूटी
बक्सर में तेजस्वी की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. जिससे करीब 2 दर्जन कुर्सियां टूट गई. लोग बैरेकेडिंग तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े.
ढाई मिनट तक तेजस्वी यादव ने दिया भाषण
मंच पर पहुंचने के बाद ढाई मिनट तक उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला और कहा कि 15 सालों में बिहार की क्या स्थिति हुई है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में जो मेरी कलम चलेगी, वह 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए चलेगी. नौकरी का फॉर्म निशुल्क भरा जाएगा. परीक्षा देने जाने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे.
9 अक्टूबर को होगी लालू की जमानत
तेजस्वी ने कहा कि 9 अक्टूबर को मेरा जन्मदिन है. उसी दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आएंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें. ताकि बिहार से नीतीश कुमार की विदाई हो सके.