बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर पहुंचे तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- बिहार बन रहा है कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट - Nitish Kumar

तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले समय में बिहार कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा. बिहार सरकार का रवैया बाढ़ और कोरोना मामले में उदासीन है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Aug 13, 2020, 9:49 PM IST

बक्सर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एकदिवसीय दौरे पर बक्सर के डुमरांव अनुमंडल स्थित नया भोजपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने राजद के दिवंगत नेता सरफराज अंसारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने सरफराज अहमद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढ़स भी बंधाया.

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी
भोजपुर गांव से निकलते ही चक्की गांव पहुंचकर तेजस्वी यादव ने वर्तमान मुखिया और राजद नेता धनराज यादव के श्राद्ध कर्म में भाग लिया. यहां उन्होंने पूर्व मुखिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के स्वागत में पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'बाढ़ और कोरोना नियंत्रण में नाकाम सरकार'
मौके पर विधायक, जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए तेजस्वी से मुलाकात करने का प्रयास करते दिखाई दिए. जबकि इस दौरान तेजस्वी यादव सभी कार्यकर्ताओं से दूरी बनाते हुए पटना के लिए रवाना हो गए. चक्की गांव पहुंचे ही तेजस्वी यादव ने मौके पर नीतीश कुमार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट'
तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले समय में बिहार कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा. बिहार सरकार का रवैया बाढ़ और कोरोना मामले में उदासीन है. बता दें कि दो दिन पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी दिवंगत नेता सरफराज अंसारी के परिजनों से मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details