बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News : दो भाइयों को जहरीले सांप ने काटा, एक की मौत - Buxar News

बक्सर में दो भाइयों को सांप ने काटा, इसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक लोगों की सर्पदंश से मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में सांप काटने से किशोर की मौत
बक्सर में सांप काटने से किशोर की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 11:01 PM IST

बक्सर :बक्सर में सांप काटने से किशोर की मौत हो गई. यह घटना जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव की है. यहां में एक साथ सो रहे दो भाइयों को जहरीले करैत सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया. आननफानन में परिजनों ने दोनों को प्रताप सागर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें : बक्सर में सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

एक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत : अस्पताल में भर्ती दूसरे भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया की किशोर काफी होनहार था. पढ़ाई के साथ ही नाई की दुकान में पापा का हांथ बटाता था. मिली जानकारी के अनुसार घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव की है. वहां के निवासी प्रमोद ठाकुर के दो बेटे अनीश कुमार 13 वर्ष और मनीष कुमार 11 वर्ष, घर में सो रहे थे. इसी दौरान रविवार की अहले सुबह करैत सांप ने दोनों को काट लिया.

मरने के बाद भी कराई झाड़-फूंक : परिजनों को जब जानकारी हुई तो दोनों को पहले प्रताप सागर लेकर गए. वहां सांप काटने का सफल इलाज होता है. हालांकि अनीश कुमार की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. वहीं मनीष का इलाज जारी है. जिंदा हो जाने की आस में परिजन रविवार की दोपहर तक झाड़ फूंक के लिए मृत बेटे को यूपी के सती धाम और कोरनासराय स्थित कंजिया धाम घूमते रहे, लेकिन दोनों जगह से भी मृत घोषित कर लौटाया गया. वहीं स्नैक रेस्कुवर हरिओम चौबे ने बताया कि बक्सर जिले में एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन लोगों की जान गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details